हमारे बारे में

नमस्कार दोस्तों,

guptasolar.in मैं आपका स्वागत है। मैं आपको इस पेज में अपने बारे में बताऊंगा। और मैं किस विषय में ब्लॉग लिखता हूँ इस बारे में बताऊंगा?

1) चलिए मैं अपने बारे में बताता हूँ।

मेरा नाम पंकज गुप्ता है। मैं इस वेबसाइट का Founder, Editor और Author हूँ। मैं ग़ज़िआबाद , उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैंने सोलर की बड़ी-बड़ी कंपनियों से सोलर की ट्रेनिंग ली हुई है जैसे- Solaredge, Solax, Enphase solar, Kstar, Havells, luminous, etc.और मैं सोलर की इस फील्ड में पिछले 5 सालों से काम कर रहा हूँ।

मेरा बचपन से ही इंटरेस्ट नई टेक्नोलॉजी और चीजों को सीखना था। जिसके लिए मैं इंटरनेट पर चीजों को ढूंढता था। पर मुझे वहां पर ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश में ही content देखने को मिलते थे जिससे मुझे परेशानी होती थी उन चीजों को समझने में क्योंकि मैं हिंदी मीडियम से पढ़ा हुआ था। उस समय ब्लॉगिंग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी।

कुछ समय बाद मुझे हिंदी में कंटेंट दिखने लगे पर मैं सोलर से संबंधित कोई भी जानकारी देखता तो सिर्फ इंग्लिश कंटेंट ही दिखाई देते थे। फिर मैंने सोचा कि मैं सोलर फील्ड से हूँ और सोलर में 5 सालों से काम भी कर रहा हूँ। यहीं से मेरी ब्लॉगिंग की शुरुआत हुई मैंने सोलर से संबंधित जानकारी हिंदी में देने का प्रण लिया।

2) यह तो बात हुई मेरे बारे में, अब मैं आपको इस ब्लॉग/वेबसाइट(https://guptasolar.in/) पर शेयर होने वाली जानकारी के बारे में बताता हूँ।

इस वेबसाइट पर हम सिर्फ सोलर और इलेक्ट्रिकल से संबंधित ब्लॉग लिखते हैं।

Scroll to Top